Bihar: उपेंद्र कुशवाहा के बेटे ने संभाली पंचायती राज विभाग की कमान, कहा- खाली पड़े पदों पर जल्दी बहाली होगी
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कोटे से मंत्री बने दीपक प्रकाश ने आज पंचायती राज विभाग में अपना कार्यभार संभाला। पदभार ग्रहण करने के बाद विभाग के सचिव ने मंत्री को विभाग की संरचना, कार्यप्रणाली और प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी। विभागीय कार्यों को एक प्रस्तुति (PPT) के माध्यम से विस्तारपूर्वक बताया गया। मंत्री ने विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों से मुलाकात कर उनके दायित्वों और कार्यों की जानकारी प्राप्त की और विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की। समिति का गठन किया जाएगा मंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि जिला परिषद की संपत्तियों को चिह्नित कर उनके विकास की दिशा में कार्य किया जाएगा, ताकि आंतरिक राजस्व में वृद्धि हो और स्थानीय स्तर पर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित किए जा सकें। साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर योजनाओं के अनुश्रवण के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्य शामिल होंगे। इससे योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बढ़ेगी। जल्दी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी उन्होंने कहा कि विभाग के अंतर्गत सभी रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी। राज्य में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने, रोजगार सृजन एवं योजनाओं को पारदर्शी ढंग से लागू करने की दिशा में विभाग प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगा। मंत्री ने पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जनहित में निष्ठापूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया तथा विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में नवाचार अपनाने पर भी जोर दिया। कार्यक्रम में विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 22, 2025, 14:36 IST
Bihar: उपेंद्र कुशवाहा के बेटे ने संभाली पंचायती राज विभाग की कमान, कहा- खाली पड़े पदों पर जल्दी बहाली होगी #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar
