Bihar Vidhan Sabha : तेजस्वी यादव विधानसभा आएंगे? उपाध्यक्ष का एलान आज, विपक्ष अब तक शांत
बुधवार को नेता प्रतिपक्ष विधान मंडल नहीं पहुंचे, जिसको लेकर जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने उनपर तंज कसा था। उन्होंने कहा था किजिनके परिवार की सुरक्षा के लिए 160 पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, वे स्वयं सदन में दिखाई नहीं दे रहे। आखिर कहां गायब हो गए तेजस्वी यादव इस खबर के प्रकाशित होने के बाद देर शाम राजद ने भी पलटवार करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। जवाब मेंबिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि जिस तरह की राजनीति जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार जी आप करते हैं, ऐसा लगता है कि आपके राजनीति का एकमात्र आधार और सोच तेजस्वी प्रसाद यादव ही हैं। आपवास्कोडिगामा की तरह तेजस्वी यादवकी खोज में मत लगिए, बिहार की जनता के हित में उनको बुलडोजर नीति से बचाइए। हालांकि आज भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सदन में आने का इंतजार जरुर किया जायेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 08:57 IST
Bihar Vidhan Sabha : तेजस्वी यादव विधानसभा आएंगे? उपाध्यक्ष का एलान आज, विपक्ष अब तक शांत #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar
