Varanasi News: 600 किमी की धम्म यात्रा पर निकले बौद्ध भिक्षु्, 25 धर्मस्थलों पर देंगे उपदेश; 24 दिन चलेगी
हाथों में पंचशील ध्वज और होठों पर बुद्धं शरणं गच्छामि, धम्मं शरणं गच्छामिके जयघोष के साथ बौद्ध भिक्षु भगवान बुद्ध के ज्ञान मार्ग पर चल पड़े। भगवान बुद्ध के उपदेशों को आम जन तक पहुंचाते हुए बौद्ध भिक्षु 24 दिनों में 600 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। तथागत की प्रथम उपदेश स्थली से बृहस्पतिवार को आरंभ हुई धम्म यात्रा 14 दिसंबर को फर्रुखाबाद के संकिसा पहुंचेगी। बुधवार को सारनाथ के धम्म लर्निंग सेंटर से भिक्षु चंदिमा महाथेरो के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को अपराह्न तीन बजे बौद्ध भिक्षु व अनुयायी भगवान बुद्ध के धर्मोपदेश स्थली से संकिसा फर्रुखाबाद तक की पदयात्रा पर निकले। बौद्ध भिक्षु अपने-अपने हाथों में पंचशील ध्वजा लिए और बुद्धं शरणं गच्छामि, संघं शरणं गच्छामि, धम्मं शरणं गच्छामि मंत्र के साथ 600 किलोमीटर की धम्म यात्रा पर एक-एक पग बढ़ाते हुए चल दिए। तथागत गौतम बुद्ध ने बोधगया में सम्यक् संबोधि प्राप्ति के उपरांत लोक (संसार) पर अनुकंपा करते हुए वाराणसी के इसिपतन मिगदाय वन (सारनाथ) में पंच वग्गीय भिक्खुओं को प्रथम उपदेश देकर धम्म चक्क प्रवर्तन किया था। भगवान बुद्ध के पगचिन्हों पर चलकर यह यात्रा निकाली जा रही है। सारनाथ से शुरू हुई यात्रा के दौरान बौद्ध भिक्षु लगभग 600 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को भगवान बुद्ध के उपदेशों को सुनाते हुए आगे बढ़ेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 22:53 IST
Varanasi News: 600 किमी की धम्म यात्रा पर निकले बौद्ध भिक्षु्, 25 धर्मस्थलों पर देंगे उपदेश; 24 दिन चलेगी #CityStates #Varanasi #SarnathVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
