UP: बिल्डर्स ने 16 साल बाद भी नहीं दिया प्लाॅट...कई बार में जमा कराए रुपये, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

नालंदा बिल्डर्स से जुड़े दो लोगों ने प्लाॅट बेचने के नाम पर दिल्ली की महिला से लाखों की ठगी कर ली। महिला को सौदे के 16 साल बाद भी प्लाॅट नहीं दिया। उसे रकम भी वापस नहीं की। पीड़िता ने डीसीपी से शिकायत कर थाना हरीपर्वत में केस दर्ज कराया है। दिल्ली के द्वारिका क्षेत्र निवासी 67 वर्षीय रमा सारस्वत ने केस दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि 16 वर्ष पहले नालंदा बिल्डर्स से प्लॉट का सौदा किया था। उनसे कई बार में लाखों रुपये जमा कराए। अब तक न प्लाॅट मिला और न ही रकम वापस की जा रही है। आरोपी राधेश्याम शर्मा और संतोष कटारा वर्ष 2022 से निरंतर काॅल करने के बाद भी संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। शिकायत थाना प्रभारी हरीपर्वत से की। उन्होंने नालंदा बिल्डर्स से जुड़े आरोपी राधेश्याम और संतोष कटारा को बुलाया, लेकिन वह नहीं आए। 3 और 4 जून को वह शहर में रुकीं लेकिन आरोपी थाने नहीं आए। इसके बाद थाने से भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। डीसीपी सिटी से शिकायत के बाद केस दर्ज किया गया है। उनके इकलौते बेटे की 18 मार्च 2024 को मौत हो चुकी है। पति भी अस्वस्थ रहते हैं। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 08:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: बिल्डर्स ने 16 साल बाद भी नहीं दिया प्लाॅट...कई बार में जमा कराए रुपये, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Agra #UpPolice #SubahSamachar