UP: गोली से घायल हिस्ट्रीशीटर का हाल जानने अस्पताल पहुंचे मंत्री, बोले- ऐसी घटना CM बर्दाश्त नहीं करते

Varanasi News: चौबेपुर थाना क्षेत्र के बभनपुरा गांव में गुरुवार की देर रात गोली से घायल हिस्ट्रीशीटर गौरव सिंह उर्फ मोनू (39) को देखने शुक्रवार की शाम चार बजे यूपी के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बीएचयू के ट्राॅमा सेंटर पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से हिस्ट्रीशीटर के इलाज, स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ऐसी घटना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कतई बर्दाश्त नहीं करते हैं। दूसरी तरफ, पुलिस ने घायल हिस्ट्रीशीटर के पिता की तहरीर के आधार पर पांच आरोपियों वीरेंद्र सिंह, अंकित सिंह, अभिषेक सिंह, निखिल सिंह और नीरज यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सभी आरोपी बभनपुरा के ही हैं। पुलिस ने दो टीमें गठित करके आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 12, 2025, 23:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: गोली से घायल हिस्ट्रीशीटर का हाल जानने अस्पताल पहुंचे मंत्री, बोले- ऐसी घटना CM बर्दाश्त नहीं करते #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar