बच्चों पर मंडरा रहा मोतियाबिंद का खतरा: चोट, आनुवांशिक और गर्भ में बीमारी से हो सकती समस्या, पढ़ें लक्षण

चोट लगने, आनुवांशिक और गर्भावस्था के दौरान बच्चे में संक्रमण या किसी तरह की बीमारी का दुष्प्रभाव बच्चों की आंखों में मोतियाबिंद के रूप में हो रहा है। एमएमजी अस्पताल में दो महीने में आठ से 11 वर्ष के 10 बच्चों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। इनमें से चार बच्चों की आंखों में चोट लगने, तीन बच्चों में आनुवांशिक (माता-पिता दोनों को मोतियाबिंद) मोतियाबिंद की पुष्टि हुई थी। एमएमजी अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र कुमार का कहना है कि वंशानुगत (एक से ज्यादा अनुवाशिंक या क्रोमोसोमल विकार), मेटाबोलिज्म के विकार (गैलैक्टोसीमिया) या गर्भ में रहते हुए किसी से मिले हुए संक्रमण (रुबेला) या गर्भावस्था के दौरान मां की किसी अन्य बीमारी के कारण हो रहे हैं। खेलते समय बच्चे की आंख में चोट लगने, रेडिएशन के संपर्क में आने से मोतियाबिंद हो जाता है। डॉ. नरेंद्र का कहना है कि बच्चों में मोतियाबिंद के कई अन्य कारण भी होते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 17, 2025, 23:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बच्चों पर मंडरा रहा मोतियाबिंद का खतरा: चोट, आनुवांशिक और गर्भ में बीमारी से हो सकती समस्या, पढ़ें लक्षण #CityStates #Ghaziabad #Cataracts #EyeProblems #SubahSamachar