Mandi News: भौतिकी विज्ञान के प्रश्न पत्र के पैटर्न में बदलाव, सवाल हल करना रहा आसान
जोगिंद्रनगर (मंडी)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की जमा दो कक्षा की भौतिकी विज्ञान की परीक्षा के प्रश्न पत्र में पैटर्न के बदलाव के बावजूद परीक्षा हल करना विद्यार्थियों के लिए बेहद आसान रहा। उत्तरपुस्तिका में ओएमआर शीट के संलग्न होने से परीक्षार्थी तीन घंटे की परीक्षा में परेशान नहीं हुए। परीक्षार्थी प्रिया, कुमकुम सूद, शिवानी, ओशीन, वानिका, वंशिका, जिया, उदयवान ने बताया कि 12वीं कक्षा की भौतिकी विज्ञान की परीक्षा में 60 अंक की थ्यूरी, 20 अंक के प्रेक्टिकल, 20 अंक की इंटरनल असेसमेंट और प्रश्नों को हल करने के लिए विकल्प दिए गए थे। इसके तहत परीक्षा को तीन घंटे में पूरा करना बेहद आसान रहा। बताया कि उत्तरपुस्तिका में ओएमआर शीट का संलग्न होना परीक्षार्थियों के लिए भी मददगार बना। परीक्षा से पहले मॉडल पेपर बोर्ड की वेबसाइट में अपडेट होने का लाभ भी उन्हें मिला।भौतिकी विज्ञान के प्राध्यापक विजय शर्मा ने कहा कि इस बार प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने प्रश्न पत्रों का आधुनिकीकरण किया है, उससे परीक्षा हल करने में परीक्षार्थियों को भी परेशानियां नहीं झेलनी पड़ी। बुधवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के भौतिकी विज्ञान विषय की परीक्षा जोगिंद्रनगर उपमंडल के करीब 20 परीक्षा केंद्रों में सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक चली इस परीक्षा में करीब 1500 परीक्षार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। परीक्षा केंद्र में नकल को रोकने को लेकर पुख्ता प्रबंध स्कूल प्रबंधन की ओर से किए गए थे। दोपहर दो बजे के बाद नवमीं और 11वीं कक्षा की परीक्षा भी सीसीटीवी की निगरानी में उपमंडल के चिन्हित परीक्षा केंद्रों में हुई। उधर, आदर्श कन्या पाठशाला जोगिंद्रनगर के कार्यवाहक प्रधानाचार्य खजान सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा अधिकृत परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों में उत्साह देखने को मिला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 06, 2025, 00:04 IST
Mandi News: भौतिकी विज्ञान के प्रश्न पत्र के पैटर्न में बदलाव, सवाल हल करना रहा आसान #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #SubahSamachar