करुणामूलक रोजगार नीति पर मुख्यमंत्री की पहल सराहनीय: संधू
नादौन(हमीरपुर)। हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक मोंटी संधू ने प्रदेश सरकार द्वारा करुणामूलक रोजगार नीति पर लिए गए निर्णय की सराहना की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि यह निर्णय प्रदेश सरकार की संवेदनशीलता और जन भावनाओं के प्रति गहन प्रतिबद्धता का प्रतीक है। कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि करुणामूलक आधार पर लंबित सभी रोजगार मामलों का निपटारा एक वर्ष के भीतर तीन चरणों में किया जाएगा। यह फैसला न केवल प्रशासनिक सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि उन सैकड़ों परिवारों के लिए भी राहत लेकर आया है जो अपने प्रियजनों के निधन के बाद लंबे समय से न्याय और रोजगार की प्रतीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री का यह कदम न केवल पीड़ित परिवारों को राहत देगा, बल्कि भविष्य के लिए भी एक मानवीय उदाहरण पेश करेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 06, 2025, 23:30 IST
करुणामूलक रोजगार नीति पर मुख्यमंत्री की पहल सराहनीय: संधू #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar