UP News: सामूहिक दुष्कर्म में बाल अपचारी को पकड़ा, सदमे से पिता की मौत; गन्ने के खेत में खींच की थी हैवानियत
Varanasi News: चौबेपुर में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बाल अपचारी के शनिवार को पकड़े जाने के बाद सदमे में उसके पिता की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, बाल अपचारी के पिता बीमार थे। सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो बाल अपचारी पकड़े गए हैं। जबकि पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए। सभी जेल में है। पांच दिन पहले पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया। वहीं, इस मामले में चौबेपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, थाना क्षेत्र के एक गांव की सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने बीते सोमवार की शाम बेटी को जन्म दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 13:43 IST
UP News: सामूहिक दुष्कर्म में बाल अपचारी को पकड़ा, सदमे से पिता की मौत; गन्ने के खेत में खींच की थी हैवानियत #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar