बाल नाट्य महोत्सव: गणित देश, पंचलाइट और हीरामोती से सजा मंच; 40-40 मिनट में दिना अनोखा संदेश
Bal Natya Utsav:बाल नाट्य महोत्सव की दूसरी संध्या में बाल कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। गणित देश से शुरू हुई नाटकों की शृंखला पंचलाइट से होते हुए हीरामोती तक पहुंची। 40-40 मिनट की प्रस्तुतियों में बाल कलाकारों ने नागरी नाटक मंडली के मंच पर नाटकों के जरिए संदेश दिया और अभिनय से जताया कि प्रतिभा को मंच मिले तो वह कमाल जरूर करती है। गणित देश के जरिए संदेश दिया गया कि कुछ बच्चों को गणित को लेकर भय रहता है कि यह कठिन है और हमसे संभव नहीं, और वे उससे दूरी बना लेना चाहते हैं। नाटक के माध्यम से लेखिका ने अंक के महत्व को खूबसूरती से दर्शाया जो सहज रुप में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप में स्वप्न के माध्यम से दिगाम पर असर छोड़ जाता है और भय की मानसिकता को बदल देता है। गीत और नृत्य के माध्यम से इस नाटक की रोचकता बढ़ जाती है। कलाकारों में दिव्यांश, वेदांगी, वर्ष, चैतन्या, ब्राह्मी, युगाद्या, गुरु, नैतिक व सवि रहे। दूसरी प्रस्तुति लेखक फणीश्वर नाथ रेणु, निर्देशक बालमुकुंद त्रिपाठी व दि लिटिल मून एकेडमी जूनियर हाईस्कूल के नाटक पंचलाइट की रही। पंचलाइट में गांव का सौंदर्य, समाज की विडंबना और मनुष्य का प्रेम सब साथ चलते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 22:25 IST
बाल नाट्य महोत्सव: गणित देश, पंचलाइट और हीरामोती से सजा मंच; 40-40 मिनट में दिना अनोखा संदेश #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
