UP: कॉलोनाइजर हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, शूटरों को असलहा सप्लाई करने का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
वाराणसी जिले के सारनाथ के सिंहपुर में कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी मुकीम को पुलिस ने फरीदपुर में मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। मुकीम ने ही बदमाशों को असलहा सप्लाई किया था। अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने बताया की कालोनाइजर महेंद्र गौतम की हत्या की साजिश मुख्य आरोपी मुकीम ने ही रची थी। शूटरों को असलहा सप्लाई किया था। तफ्तीश में जुटी टीम को सूचना मिली कि फरीदपुर में मुख्य आरोपी मुकीम शूटरों को रुपये की लेनदेन के लिए बुलाया है। इसे भी पढ़ें:कॉलोनाइजर हत्याकांड: IAS बनना चाहते थे महेंद्रUPSC की परीक्षा भी दी थी, 2000 कैमरे खंगाले गए; 10 टीमें गठित एसओजी की टीम ने घेराबंदी की तो मुकीम ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में मुकीम के पैर में गोली लगी है। अन्य आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 10:03 IST
UP: कॉलोनाइजर हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, शूटरों को असलहा सप्लाई करने का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #ColoniserMurderCase #VaranasiNews #CrimeNews #SubahSamachar