Una News: अधूरा पड़ा बाल स्कूल भवन का निर्माण, अब गर्ल्स स्कूल को मर्ज करने का फैसला
ऊना। प्रदेश सरकार की ओर से जिला मुख्यालय के प्रसिद्ध राजकीय उत्कृष्ट कन्या विद्यालय और बाल स्कूल ऊना को मर्ज किए जाने की अधिसूचना जारी कर दी गई लेकिन क्या स्कूलों के मौजूदा भवन इस नई व्यवस्था के लिए तैयार है। बाल स्कूल ऊना का नया भवन बीते कई सालों ने निर्माणाधीन है। वर्तमान में स्कूल के नए भवन का निर्माण कार्य अधर में लटका है। भवन पर करीब 10 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है। अभी भी यहां विद्यार्थियों की कक्षाएं शुरू नहीं हो पाई हैं। स्कूल प्रबंधकों ने प्रशासन के लेकर राजनीतिक मंचों पर आवाज उठाई थी लेकिन कोई हल नहीं निकला। वर्तमान स्कूल भवन में विद्यार्थियों को दो सत्रों में पढ़ाया जा रहा है। इस बीच अब कन्या स्कूल को बाल स्कूल के साथ मर्ज किया जा रहा है जबकि कन्या स्कूल का अपना भवन भी कई वर्ष पुराना है। कुछ कक्षाएं कन्या स्कूल के पुराने भवन और कुछ बाल स्कूल के परिसर में तैयार नए भवन में चल रही हैं। कुल मिलाकर कक्षाओं की स्थिति दोनों स्कूलों में सुविधाजनक नहीं। ऐसे हालात में दोनों स्कूलों को मर्ज किए जाने का फैसला अपने आप में सवाल खड़े कर रहा है। ध्यान रहे कि बाल स्कूल ऊना में 496 और कन्या विद्यालय ऊना में करीब 600 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। दोनों स्कूलों के मर्ज होने से विद्यार्थी संख्या कुल मिलाकर 1100 के आसपास बैठेगी। औसतन छठी से बारहवीं तक प्रति कक्षा 180 विद्यार्थी होंगे। ऐसे में एक कमरे के भीतर इतने बच्चों को बिठाना और पढ़ाना संभव नहीं है। कक्षाओं के दो से तीन सेक्शन बनाने होंगे। इसके लिए पर्याप्त कमरों की व्यवस्था होनी चाहिए। ऐसा न होने की स्थिति में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा फिर कठघरे में होगी।कन्या और बाल स्कूल ऊना जिला के बेहतरीन स्कूलों में से एक हैं। दोनों स्कूल को मर्ज किए जाने का फैसला सरकार और विभाग के ध्यान में है। कोई नया आदेश आता है तो उसे लागू किया जाएगा।-अनिल कुमार, उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग ऊना
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 19, 2025, 17:18 IST
Una News: अधूरा पड़ा बाल स्कूल भवन का निर्माण, अब गर्ल्स स्कूल को मर्ज करने का फैसला #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar