पलक झपकते खाता साफ: इन 10 तरीकों से लोग हो रहे ठगों के शिकार, बचने का ये है सबसे अचूक हथियार; जानना बेहद जरूरी

सावधानी हटीदुर्घटना घटी। साइबर ठगी से बचने के लिए सावधानी ही जरूरी है, क्योंकि न जाने किस तरह से कोई ठग चपत लगा जाए। साइबर एक्सपर्ट्स के मुताबिक लगभग दस तरीकों से ठग लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। पहले बैंक अकांउट्स वगैरह के पासवर्ड लेकर या एटीएम के पिन जानकर ठगी की जाती थी, अब करीब डेढ़- दो साल से डिजिटल अरेस्ट के मामले सामने आने लगे। चंडीगढ़ प्रशासन के साइबर एक्सपर्ट राजेश राणा व हरियाणा की साइबर पुलिस के एसपी अमित दहिया के मुताबिक साइबर ठगी कई तरह से हो रही है और इनसे बचना जरूरी है। यह लगभग दस तरीके ठग अपना रहे हैं डिजिटल अरेस्ट सबसे पहले साइबर ठग कस्टम अधिकारी या पुलिस अधिकारी बनकर आपको फोन करेंगे। फिर मनी लॉन्ड्रिंग या ड्रग्स सप्लाई जैसे संगीन अपराध में आपके शामिल होने का दावा करते हैं। इसके बाद ठगों की टीम सामने से नकली पुलिस, जज सहित पूरा कानूनी सेटअप दिखाकर आपको बचाने के एवज में ऑनलाइन मोटी रकम ट्रांसफर करवा लेते हैं। फिशिंग स्कैम साइबर ठग नामचीन कंपनियों और सरकारी विभागों के नाम व लोगो का इस्तेमाल कर आपको मैसेज भेजते हैं। जिनसे आपकी नौकरी या वित्तीय लेनदेन जुड़े हैं। उसमें केवाईसी न होने की झूठी जानकारी देकर अकाउंट बंद करने की धमकी देते है। इसके बाद बचाव के बहाने फर्जी लिंक भेजकर उस पर जानकारी भरने की सलाह देकर फंसा लेते है, जैसे ही ठग को मांगी गई जानकारी दे देते हैं, जालसाज आपका बैंक खाता खाली कर देता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 07, 2025, 07:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पलक झपकते खाता साफ: इन 10 तरीकों से लोग हो रहे ठगों के शिकार, बचने का ये है सबसे अचूक हथियार; जानना बेहद जरूरी #CityStates #Chandigarh #CyberCrime #DigitalArrest #SubahSamachar