दालमंडी: मकान मालिक के पास कागज नहीं, 75 साल से दुकान चला रहे हैं किराएदार; विवाद भी आ रहे सामने

Varanasi News: दालमंडी चौड़ीकरण मामले में पीडब्ल्यूडी की ओर से चौक थाने में खुले कैंप में कुछ किराएदार और मकान मालिक से जुड़े विवाद लेकर लोग आ रहे हैं। दालमंडी में कुछ दुकानों में करीब 75 साल से किरायेदार दुकान चला रहे हैं जबकि मकानमालिक के पास भी जमीन के कागज नहीं हैं। ऐसे में दोनों ओर से मुआवजे को लेकर परेशानी आ रही है। इस मामले में पीडब्ल्यूडी के ज्यादाारियों ने शासन को पत्र भेजकर दिशा निर्देश मांगा है। इसके आधार पर आगे की रणनीति तैयार होगी। मुआवजे के लिए लोगाें से कागजात मांगे गए हैं। ज्यादाारियों ने बताया कि चौक थाने आने वालों की समस्या दूर कराई जाएगी। जिन मकानों में किरायेदार हैं, वहां किरायेदार और मकान मालिक के आपसी समन्वय से बातचीत करके ही बीच का रास्ता निकाला जाएगा। जिन लोगों के पास कागज नहीं है तो वे कोई न कोई कागज लाएं। जिससे यह प्रूफ हो सके कि वह कारोबार करते हैं। ज्यादाारियों ने बताया कि नगर निगम का पीला कार्ड, बिजली का बिल, खतौनी, रजिस्टर्ड किरायेदारी की डीड आदि जो भी कागज है, उसे लेकर आएं। समाधान कराया जाएगा। चौड़ीकरण में 187 भवन चिह्नित किए गए हैं। इनको सर्किल रेट का दोगुना मुआवजा दिया जाएगा। मौजूदा सड़क के बीच से दोनों ओर 8.7 मीटर चौड़ीकरण किया जाना है। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने बताया कि किरायेदारी और मकान मालिक से जुड़े मामलों के लिए शासन से दिशा निर्देश मांगा गया है। जैसा वहां से निर्देश आएगा उसी के अनुरूप कार्य होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 11:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दालमंडी: मकान मालिक के पास कागज नहीं, 75 साल से दुकान चला रहे हैं किराएदार; विवाद भी आ रहे सामने #CityStates #Varanasi #DalMandiMarket #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar