BJP जिलाध्यक्ष का समर्पण: पैर में हुआ फ्रैक्चर तो अस्पताल में हुए भर्ती, फिर वहीं बनाया 'ऑफिस' और की मीटिंग
भाजपा उत्तर इकाई की ओर से पहली बार अस्पताल में बैठक कर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में योजना बनाई गई। दरअसल, उत्तर इकाई जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित के पैर में फ्रैक्चर होने की वजह से वह आर्यनगर स्थित एक अस्पताल में भर्ती हैं। चलने फिरने में असमर्थ होने की वजह से पार्टी पदाधिकारियों को वहीं पर बुलाकर बैठक ली। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यों के लिए धन की आवश्यकता पड़ेगी तो हम सब कार्यकर्ता आपसी सहयोग से एकत्रित कर पार्टी का कार्य करेंगे, लेकिन किसी पूंजीपति से एक रुपया नहीं लेंगे। बताया कि आठ वर्ष की उपलब्धियों के उत्सव अभियान का अवधेश सोनकर को संयोजक व अनुपम मिश्रा को सहसंयोजक बनाया गया है। बैठक में संतोष शुक्ला, आनंद मिश्रा, अनुराग शर्मा, अभिनव दीक्षित, दीपक सिंह, प्रमोद विश्वकर्मा, शुभम दीक्षित, रंजीता पाठक, आशा पाल, नवाब सिंह, मुकेश भाटिया, चंद्रमणि चौबे, अमित बाथम, जगदीश तिवारी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 22:00 IST
BJP जिलाध्यक्ष का समर्पण: पैर में हुआ फ्रैक्चर तो अस्पताल में हुए भर्ती, फिर वहीं बनाया 'ऑफिस' और की मीटिंग #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #Bjp #DistrictPresident #SubahSamachar