डीयू : थप्पड़ मामले में डूटा से जीबीएम बुलाने की मांग
डूसू संयुक्त सचिव ने कॉलेज प्रोफेसर को मारा था थप्पड़ अमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली। डीयू के डॉ. बीआर अंबेडकर कॉलेज में एक प्रोफेसर को थप्पड़ मारने के मामले में शिक्षक संगठनों ने जीबीएम बुलाने की मांग है। शिक्षकों के अलग-अलग संगठनों ने डूटा अध्यक्ष प्रो. वीएस नेगी को पत्र लिखकर जीबीएम बुलाने की मांग की है। 16 अक्तूबर को डूसू संयुक्त सचिव दीपिका झा द्वारा कॉलेज के प्रो. सुजीत कुमार को थप्पड़े मारने का मामला सामने आया था। इसको लेकर सोशल मीडिय पर वीडियो काफी वायरल हुआ था। डूटा अध्यक्ष को लिखे पत्र के अनुसार इस घटना से शिक्षकों के सम्मान को ठेस पहुंचा है। देशभर के शिक्षकों ने घटना पर रोष व्यक्त किया है। डूटा का 17 अक्तूबर को आयोजित प्रदर्शन काफी नहीं है। शिक्षकों की सुरक्षा के लिए डूटा की जीबीएम बुलाना प्राथमिकता बनती है। हैरानी वाली बात यह है कि शिक्षकों की नकारात्मक छवि बनाई जा रही है। इस घटना को अंजाम देने वाला दंड मुक्त घूम रहा है और कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस मुद्दे पर जल्द से जल्द जीबीएम बुलाई जाए। इस मामले की जांच के लिए डीयू कुलपति योगेश सिंह पहले ही समिति का गठन कर चुके है। समिति को दो हफ्ते में रिपोर्ट देनी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 20:46 IST
डीयू : थप्पड़ मामले में डूटा से जीबीएम बुलाने की मांग #DU:DemandForGBMFromDUTAInSlapCase #SubahSamachar
