Mandi News: बस्सी प्रोजेक्ट के ट्रांसफार्मर से छह दिन बाद भी बिजली बहाल नहीं
जोगिंद्रनगर (मंडी)। प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के 66 मेगावाट बस्सी प्रोजेक्ट में स्थापित 16 एमवी के ट्रांसफार्मर से छह दिन बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। इससे विद्युत मंडल जोगिंद्रनगर के पांच सब डिविजनों के 40 हजार विद्युत उपभोक्ताओं की दिक्कतें बढ़ गई हैं। सब डिविजन मकरीड़ी, चौंतड़ा, जोगिंद्रनगर एक, दो और लडभड़ोल के अधीन आने वाले 559 विद्युत ट्रांसफार्मरों में अचानक विद्युत भार में कटौती हो जाने से ब्लैकआउट जैसे हालात बन गए हैं। बिजली गुल हो जाने से सरकारी कार्यालयाें में कर्मचारियों और शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। 16 एमवी के विद्युत भार के मंडल जोगिंद्रनगर में इन दिनों पांच एमबीए विद्युत भार ही बैजनाथ, धर्मपुर से मिल पा रहा है। बस्सी प्रोजेक्ट के 16 एमवी के ट्रांसफार्मर से एक एमबीए विद्युत भार तक नहीं मिल पा रहा है। 28 फरवरी को बस्सी प्रोजेक्ट के ट्रांसफार्मर में ओवरहीट हो जाने से 132 केवी स्विचयार्ड और 33/11 की हाई वोल्टेज तारों से आपूर्ति अचानक ठप हो जाने से उपभोक्ता अभी भी परेशान हैं।बिजली की आपूर्ति ठप हो जाने से बोर्ड परीक्षाएं दे रहे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। उधर, विद्युत मंडल जोगिंद्रनगर के अधिशासी अभियंता पूर्ण चंद ने बताया कि बैजनाथ और धर्मपुर से बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था कर शहरी क्षेत्र को रोशन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सेवाएं अभी भी प्रभावित हो रही हैं। बस्सी प्रोजेक्ट के एआरई मनोज सेन ने कहा कि 16 एमवी के विद्युत ट्रांसफार्मर को जल्द बहाल करने के लिए अभी 48 घंटे का और समय लगेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 23:50 IST
Mandi News: बस्सी प्रोजेक्ट के ट्रांसफार्मर से छह दिन बाद भी बिजली बहाल नहीं #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #SubahSamachar