Pilibhit News: शहर के कई मोहल्लों में जारी रही बिजली की आंख मिचौली

पीलीभीत। दो दिन पूर्व से लड़खड़ाई बिजली व्यवस्था शुक्रवार को भी नहीं सुधर सकी। तार टूटने के साथ ट्रांसफार्मर की समस्या से शहर के कई मोहल्लों में घंटों आपूर्ति ठप रही। इससे उपभोक्ता परेशान रहे। तमाम जद्दोजहद के बाद भी शहर की विद्युत व्यवस्था पटरी पर नहीं पा रही है। बृहस्पतिवार को गणतंत्र दिवस के दिन भी शहर के लोग बिजली आपूर्ति के लिए परेशान रहे। बृहस्पतिवार को शाम करीब चार बजे नकटादाना फीडर पर फेस उड़ने से छह मोहल्लों में एक घंटे तक आपूर्ति ठप रही। इसके अलावा नगर के द्वितीय टाउन में फाल्ट होने से करीब एक घंटा तक आपूर्ति ठप रही। इसके अलावा शुक्रवार को भी 11 केवीए लाइन में फाल्ट होने से तिरुपति गोल्डन पार्क के अलावा मोहल्ला नकाखा, नई बस्ती में फॉल्ट की समस्या बनी रही। कर्मचारियों द्वारा फॉल्ट को दुरुस्त करने के बाद आपूर्ति को सुचारू किया गया। अवर अभियंता जहांगीर आलम ने बताया कि कई टीमें फाल्ट को दुरुस्त करने में लगी है। जानकारी के बाद फॉल्ट को दुरुस्त कर आपूर्ति को सुचारू किया जाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Electricity



Pilibhit News: शहर के कई मोहल्लों में जारी रही बिजली की आंख मिचौली # #Electricity #SubahSamachar