फर्जी कॉल सेंटर: मुकदमे की विवेचना करेगी साइबर क्राइम पुलिस, विशेषज्ञों की ली जाएगी मदद; 3500 लोगों को ठगा

Varanasi News: रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी अवलेशपुर में एक साल से बंद स्कूल में संचालित फर्जी कॉल सेंटर के मुकदमे की विवेचना में साइबर क्राइम थाने के विशेषज्ञ शामिल किए जाएंगे। वहीं, आरोपियों के व्हाट्सएप चैट और सर्विलांस के जरिए साइबर जालसाजी में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। अभी तक मुकदमे की विवेचना रोहनिया थाने के इंस्पेक्टर विद्या शंकर शुक्ला कर रहे हैं। अब तक की छानबीन में सामने आया कि 3500 से अधिक अमेरिकी नागरिकों को इन साइबर जालसाजों ने ठगा है। पंजाब के मोहाली निवासी कौशलेंद्र तिवारी ने दिल्ली और कोलकाता के रहने वाले दो युवकों के संपर्क में आकर कॉल सेंटर शुरू किया। काॅल सेंटर की आड़ में साइबर जालसाजी के जरिये आरोपियों ने 70 करोड़ से अधिक की ठगी की है। बुधवार की रात रोहनिया और साइबर सेल की टीम ने जीन पब्लिक स्कूल में संचालित फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया था। बृहस्पतिवार को कौशलेंद्र तिवारी समेत 29 आरोपियों को जेल भेजा गया। जेल जाने से पहले पुलिस ने आरोपियों से कई अहम जानकारियां जुटाई हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 06, 2025, 00:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




फर्जी कॉल सेंटर: मुकदमे की विवेचना करेगी साइबर क्राइम पुलिस, विशेषज्ञों की ली जाएगी मदद; 3500 लोगों को ठगा #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar