Jammu News: मौसम में सुधार के बाद खेतों में पहुंचे किसान

शोपियां। बारिश और तेज हवा के साथ हुई ओलावृष्टि ने बागों और खेतों को काफी नुकसान पहुंचाया था। तीन दिनों बाद रविवार को मौसम साफ हुआ और धूप खिली तो किसान खेतीबाड़ी के काम में जुट गए। किसानों का कहना है कि मेहनत के साथ वे मौसम की चुनौतियों का सामना भी करते हैं। वे आशा करते हैं कि मौसम में सुधार से फसलों का उत्पादन पहले जैसा ही हो सकेगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 02:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: मौसम में सुधार के बाद खेतों में पहुंचे किसान #FarmersReachedTheFieldsAfterTheWeatherImproved #SubahSamachar