Panipat News: पांच दिन बीते, मोनू हत्याकांड के खुलासे तक नहीं पहुंची टीम
माई सिटी रिपोर्टर पानीपत। मतलौडा थाना के नैन गांव में हुई मोनू की हत्या को पांच दिन का समय बीत गया है, लेकिन अभी तक पुलिस हत्याकांड का खुलासा नहीं कर पाई है। इससे परिजनों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है साथ ही लोग पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं। पुलिस नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों का दावा है कि कुछ अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आए हैं। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। अभी आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आए। उधर, अधिकारियों का कहना है कि अलग-अलग टीमों को आरोपियों की तलाश में लगाया है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा। नैन गांव में 19 अगस्त की रात को मतलौडा थाना क्षेत्र के नैन गांव से परढाना फैक्टरी में ड्यूटी पर जा रहे मोनू की हत्या चाकू से गोदकर हत्याकर दी गई थी। मोनू की बुआ के बेटे ने थाना मतलौडा में मुकदमा दर्ज कराया था। उनका कहना था कि गांव ही नैन और परढा़ना गांव के बीच रजवाहे की पुलिया पर पहुंचे तो मोनू की मोटरसाइकल को आशीष, मोहिता और अश्विन व पढ़राना के उनके साथी सगे भाई रोहित और जोनी ने रोक ली। इसके बाद हमला कर मोनू की छाती में चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी। पूछताछ में कुछ तथ्य सामने आए थे। एसपी ने पूरे मामले की जांच सीआईए-2 की टीम को सौंपी थी। लेकिन, पांच दिन बीतने ने बावजूद भी पुलिस हत्याकांड का खुलासा नहीं कर पा रही है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में कुछ अन्य संदिग्धों के नाम सामने आए हैं जो हत्या के समय वहां पर मौजूद थे। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही खुलासा करने का दावा किया है। डीएसपी सुरेश सैनी ने बताया कि अभी जांच की जा रही है। कुछ संदिग्धों की तलाश के लिए टीमों को लगाया गया है। उनके हाथ आने के बाद ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 06:03 IST
Panipat News: पांच दिन बीते, मोनू हत्याकांड के खुलासे तक नहीं पहुंची टीम #FiveDaysHavePassed #TheTeamHasNotBeenAbleToSolveMonuMurderCase #SubahSamachar