UP: भरभराकर गिरी मकान की छत...मच गई चीखपुकार, तीन बच्चों समेत पांच लोग हुए घायल

मथुरा में फरह के गांव झुडावई में बीती रात मकान की छत ढहने से 5 लोग घायल हो गए। इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरह से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। गांव झुडावई के ही ऑफिसर सिंह का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था। रविवार रात्रि में लोग उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिये बैठे थे। तभी घर के ही कुछ बच्चे खेलते हुए छत पर पहुंच गए। जैसे ही बच्चों खेलने लगे, तो जर्जर छत के पत्थर चटक कर गिरने लगे। नीचे बैठे लोग बाहर निकल पाते, तब तक पूरी छत भरभरा कर नीचे गिर गई। बच्चे भी छत के मलबे के साथ नीचे गिर गए। परिजनों ने घायलों को बाहर निकाला। तुरन्त उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरह ले आए, जहां से डाॅक्टरों ने उनको जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। हादसे में अनीता (20) काजल (12) संतोष (14) कायरा (3) शिवानी (19) घायल हो गए। http://

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 16:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Mathura Agra



UP: भरभराकर गिरी मकान की छत...मच गई चीखपुकार, तीन बच्चों समेत पांच लोग हुए घायल #CityStates #Mathura #Agra #SubahSamachar