Bihar: गणपति बप्पा को नम आंखों से दी गई विदाई, शोभायात्राओं के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मुजफ्फरपुर में भी शनिवार को भगवान गणेश की विदाई धूमधाम और आस्था के साथ हुई। अनंत चतुर्दशी के मौके पर जगह-जगह से गणपति बप्पा की शोभायात्राएं निकाली गईं। गाजे-बाजे, भजन-कीर्तन और "गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ" के जयघोष के बीच श्रद्धालुओं ने बप्पा को नम आंखों से विदाई दी। 10 दिनों तक चले गणेश महोत्सव का समापन शनिवार को हुआ। शहर के विभिन्न मंदिरों, पंडालों और घरों में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विधिपूर्वक विसर्जन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशियां बांटी और गणपति भजनों पर झूमते-गाते नजर आए। पढ़ें;जमीनी विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, गांव में तनाव; पुलिस जांच में जुटी भारी भीड़ और उत्साह को देखते हुए प्रशासन ने शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। विसर्जन मार्गों पर पुलिस बल तैनात रहा और शोभायात्राओं पर विशेष निगरानी रखी गई। भक्तों ने आस्था और उल्लास के साथ बप्पा को विदाई दी और अगले वर्ष जल्दी आने का न्योता देते हुए महापर्व का समापन किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 07:56 IST
Bihar: गणपति बप्पा को नम आंखों से दी गई विदाई, शोभायात्राओं के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BiharNews #SubahSamachar