Himachal: मंडी के पड्डल वार्ड में गुरुद्वारा के पास भूस्खलन से आधा दर्जन घरों पर मंडराया खतरा, देखें वीडियो

हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर के पड्डल वार्ड में गुरुद्वारा के पास पहाड़ी से भूस्खलन होने से आधा दर्जन घर खतरे की जद में आ गए हैं। यहां प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इन घरों को खाली करवा दिया है। सोमवार रात भी यहां भूस्खलन होने से जोर के धमाके की आवाज आई, जिससे अफरा-तफरी मच गई और पूरा मोहल्ला ही घरों से बाहर निकल आया। प्रभावित योगेश राणा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरने का सिलसिला शुरू हुआ। इस कारण आधा दर्जन घरों पर खतरा मंडरा गया है। एक घर की छत पर यह सारा मलबा गिरा हुआ है जबकि पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान और पत्थरों के गिरने का खतरा बना हुआ है। इन्होंने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए यहां कुछ ऐसी व्यवस्था करने की मांग उठाई है ताकि खतरे को टाला या कम किया जा सके। उन्होंने बताया कि वे अपने घरों में नहीं रुक पा रहे हैं और रिश्तेदारों व दोस्तों के घरों पर शरण लेनी पड़ी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 12:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal: मंडी के पड्डल वार्ड में गुरुद्वारा के पास भूस्खलन से आधा दर्जन घरों पर मंडराया खतरा, देखें वीडियो #CityStates #Shimla #MandiNews #SubahSamachar