हाथरस : ट्रेन की चपेट में आने पर व्यक्ति की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरस क्षेत्र के गांव महरारा के निकट दिल्ली-हावड़ा उत्तर मध्य रेलवे लाइन पर शनिवार की सुबह एक 55 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा घने कोहरे के बीच हुआ। जब कोहरे की धुंध कुछ कम हुई, तब गांव के लोगों की नजर रेलवे लाइन पर पड़े शव पर पड़ी। मौके पर काफी लोग जमा हो गए। जब ग्रामीणों ने शव को नजदीक से देखा तो वह शव उक्त गांव निवासी पचपन वर्षीय राजेश गौतम उर्फ राजू का था। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसकी मौत सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 23:46 IST
हाथरस : ट्रेन की चपेट में आने पर व्यक्ति की मौत # #HathrasNews #DeathByTrain #SubahSamachar