हाथरस : दोपहर को धूप ने दी राहत, शाम ढलते ही टूटा गलन का कहर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरस शीत लहर का सितम मंगलवार को भी जारी रहा। सर्दी के चलते आमजन का जन जीवन अस्त व्यस्त रहा। मंगलवार को अन्य दिनों की अपेक्षा कोहरा हल्का रहा। हालांकि गलन ने लोगों की खूब कंपकंपी छुड़ाई। कोहरे की हल्की चादर छाई रही। दोपहर में निकली धूप से सर्दी से कुछ राहत मिली। सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए। पूरे दिन लोग गर्म कपड़ों से लदे हुए नजर आए। शाम को सूरज ढलने के बाद फिर से सर्दी बढ़ गई। इस कारण बाजारों में सन्नाटा छा गया।पहाड़ों पर हो रही बर्फवारी का असर मैदानी इलाकों में साफ दिख रहा है। सोमवार को हाड़ कंपाऊ सर्दी ने दस्तक दी। मंगलवार की सुबह सड़कों पर हल्का कोहरा छाया रहा। कोहरे के चलते वाहन रेंगते हुए नजर आए। सर्द हवाएं लोगों के शरीर में नश्तर की तरह चुभ रही थीं। शीतलहर का असर कामकाज पर भी पड़ रहा है। सर्दी के चलते लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई। सरकारी कार्यालयों में फरियादियों की कमी रही। सर्दी से बचने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक गर्म कपड़ों का सहारा लेते हुए नजर आए। दोपहर को निकली हल्की धूप से आमजन को सर्दी से कुछ राहत मिली। लोग धूप में बैठकर शरीर को सेंकते हुए नजर आए। बाजार में चहल-पहल दिखाई दी। सर्दी बढ़ने के साथ बुजुर्गों को ज्यादा परेशानी हो रही है। बच्चे सर्दी, जुकाम की चपेट में आ रहे हैं। इस कारण निजी चिकित्सकों से लेकर सरकारी अस्पताल में मरीजों की लाइन लग रही है। शाम को फिर से गलन बढ़ गई। सर्दी से बचने के लिए लोगों ने हीटर और ब्लोअर आदि का सहारा लिया। सार्वजनिक स्थलों पर लोग अलाव पर तापते हुए नजर आए। सर्दी बढ़ने के कारण बाजारों में जल्दी दुकानें बंद हो गईं। इस कारण खामोशी छा गई। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 23:42 IST
हाथरस : दोपहर को धूप ने दी राहत, शाम ढलते ही टूटा गलन का कहर # #HathrasNews #MeltingHavocAtDusk #SubahSamachar