UP: फंदे पर लटकी मिली स्वास्थ्यकर्मी की लाश...दरवाजा नहीं खुलने पर हुआ शक, खिड़की तोड़कर घुसे पुलिसकर्मी
आगरा के रुनकता कस्बे के एक मकान में किराये पर रहने वाले लखनऊ निवासी स्वास्थ्यकर्मी ने फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजन को जानकारी देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक लखनऊ के कृष्णानगर निवासी नरेंद्र सिंह (45) बिचपुरी के बरारा गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लैब टेक्नीशियन पद पर कार्यरत थे। वह रुनकता में भूपेंद्र के मकान में किराये पर रहते थे। मकान में नरेंद्र के अलावा और भी किरायेदार रहते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 09:57 IST
UP: फंदे पर लटकी मिली स्वास्थ्यकर्मी की लाश...दरवाजा नहीं खुलने पर हुआ शक, खिड़की तोड़कर घुसे पुलिसकर्मी #CityStates #Agra #UpPolice #SubahSamachar
