UP Weather: बरेली में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश, तीन दिन तक ऑरेंज अलर्ट, ऐसा रहेगा मौसम

बरेली में सप्ताहभर से मंडरा रहे बादलों ने रविवार को अनुकूल माहौल बनने पर झमाझम बारिश की, जिससे गर्मी से लोगों को राहतमिली। सोमवार तड़के चार बजे से फिर बारिश शुरू हो गई। करीब दो घंटे तक गरज चमक के साथ बारिश हुई। इससे सुबह का मौसमसुहावना हो गया। मौसम विभाग ने तीन दिन तक आंधी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आंधी चलने पर लोगों को सुरक्षितस्थान पहुंचने के लिए कहा है। मौसम विभाग से जारी बुलेटिन के अनुसार शनिवार की देर रात तेज हवा के साथ पहाड़ों पर मंडरा रहे बादलों का प्रवेश शहर में शुरूहुआ। रविवार की भोर में करीब घंटे तक तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। सुबह नौ बजे से आसमान साफ हुआ और दोपहर तीन बजे तकधूप रही। यह भी पढ़ें-एक साथ जली तीन बच्चों की चिताएं:रातभर बरात में बैंड में किया काम, सुबह सामान समेटते हुए सभी सो गए मौत की नींद अधिकतम तापमान 37 डिग्री के पार रविवार सुबह की रिमझिम के बावजूद दिन में धूप ने गर्मी का अहसास कराया। अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़त के बाद सामान्य सेदो डिग्री कम 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दोपहर तीन बजे के बाद बादल छाने लगे। शाम चार बजे तेज हवा के साथ करीब आधेघंटे तक हल्की, तेज बारिश हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 05, 2025, 07:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Weather: बरेली में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश, तीन दिन तक ऑरेंज अलर्ट, ऐसा रहेगा मौसम #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Weather #Rain #WeatherToday #SubahSamachar