Kangra News: सिटी में आज

रोजगार मेला10ः00 बजे-परागपुर स्थित मॉडर्न आईटीआई में निजी कंपनी आईटीआई प्रशिक्षुओं के लिए सुबह 10ः00 बजे से रोजगार मेला लगाएगी।शिविरटीबी स्क्रीनिंग-टीबी मुक्त अभियान के तहत स्वास्थ्य खंड डाडासीबा के तहत जलोटी स्कूल में सुबह 9ः30 नौ बजे से पोर्टेबल एक्सरे मशीन लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी।जनसुनवाई11ः00 बजे- उप सचेतक केवल सिंह पठानिया पूर्वाह्न 11ः00 बजे लंज में फोरेस्ट गार्ड भवन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान जनसमस्याएं भी सुनेंगे।खुला दरवार- पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल पालमपुर में सुबह 10ः00 बजे खुला दरबार लगा कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे।समारोहपारितोषिक समारोह- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अवेरी का वार्षिक समारोह सुबह 10ः00 बजे से। विधायक किशोरी लाल मेधावी छात्रों को सम्मानित करेंगे।बैठकभाजपा-भाजपा संगठनात्मक जिला पालमपुर की बैठक सुबह 10ः00 बजे विधायक विपिन सिंह परमार की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में होगी।काम की बातसड़क बंद-देहरा उपमंडल के तहत सुनेत से बस्सी सड़क के मरम्मत कार्य के चलते आठ दिसंबर तक यह मार्ग यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इस दौरान गाड़ियों की आवाजाही के लिए लंबी पुखर से घयोरी तथा देही पुखर से बाल्स पुखर मार्गों का उपयोग किया जाएगा।आवाजाही नहीं होगी-नगरोटा सूरियां-लंज सड़क मार्ग 26 नवंबर तक मरम्मत कार्य के कारण बंद रहेगा। सभी वाहन वैकल्पिक सड़क मार्ग बासा-जरपाल-परगोड़-हरचक्कियां-लंज या सपेल-कलरू-परगोड़-हारचक्कियां-लंज मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 21:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: सिटी में आज #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar