Kanpur: 20 साल बाद बदहाली के जख्मों पर लगेगा मलहम, यूपीसीडा 10 करोड़ से कराएगा पनकी औद्योगिक क्षेत्र की सफाई
कानपुर में यूपीसीडा 10 करोड़ रुपये से पनकी औद्योगिक क्षेत्र की सफाई कराएगा। यहां नगर निगम ने करीब 20 साल में करोड़ों रुपये टैक्स वसूला, लेकिन सफाई और व्यवस्थाओं के नाम पर कुछ भी नहीं किया। अब प्राधिकरण ने कूड़ा उठान, पार्क को व्यवस्थित करने और नाला सफाई के लिए करीब 10 करोड़ रुपये के टेंडर निकाले हैं। अब यहां की बदहाली पर मलहम लगेगा। अप्रैल में पनकी औद्योगिक क्षेत्र दोबारा उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के कब्जे में आ गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 04, 2025, 17:56 IST
Kanpur: 20 साल बाद बदहाली के जख्मों पर लगेगा मलहम, यूपीसीडा 10 करोड़ से कराएगा पनकी औद्योगिक क्षेत्र की सफाई #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar