Kanpur: हाईवे पर सेल टैक्स की मनमानी चेकिंग बनी जानलेवा, लोग दहशत में…बोले- बेलगात तरीकों से रोकते हैं वाहन
कानपुर में सरसौल से छिवली तक सेल टैक्स विभाग द्वारा हाईवे पर की जा रही बेलगाम चेकिंग ने लोगों के लिए खतरा पैदा कर दिया है। मनमाने ढंग से वाहनों को बीच सड़क पर रोकने से आए दिन जानलेवा हादसे हो रहे हैं। खासकर महाराजपुर क्षेत्र में नियमों की धज्जियां उड़ाकर चेकिंग की जा रही है और कई बार अवैध वसूली के आरोप भी लगे हैं। चेकिंग के दौरान चालक वाहन भगाने की कोशिश करते हैं, जिससे अक्सर छोटे वाहनों से टक्कर होने की नौबत आ जाती है। यह भी बताया कि सेल टैक्स की इस तरह की चेकिंग की वजह से पहले भी मासूमों की जान जा चुकी है। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे तिवारीपुर ओवर ब्रिज के पास चेकिंग के चलते हाईवे की तीनों लेन कुछ देर के लिए पूरी तरह बाधित हो गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 25, 2025, 10:51 IST
Kanpur: हाईवे पर सेल टैक्स की मनमानी चेकिंग बनी जानलेवा, लोग दहशत में…बोले- बेलगात तरीकों से रोकते हैं वाहन #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar