Kanpur Fire Accident: चमनगंज-प्रेमनगर की अवैध इमारतों का सर्वे शुरू, अग्निकांड के बाद जागे केडीए के अधिकारी

कानपुर में प्रेमनगर अग्निकांड के बाद कानपुर विकास प्राधिकरण प्रशासन नींद से जागा है। क्षेत्र की अवैध इमारतों के लिए अब सर्वे कराया जा रहा है। इन इमारतों को चिन्हित कर पहले नोटिस दी जाएगी और फिर कार्रवाई की तैयारी है। प्रेमनगर व आसपास के इलाकों में धड़ल्ले से अवैध रूप से बहुमंजिला इमारतें बन रही हैं। करीब 240 ऊंचे भवन बिना मानकों के तने हैं। घनी आबादी क्षेत्र में यह संख्या और भी अधिक है। 50, 100 गज में भी 5 से 6 खंड की इमारतें बनाई जा रही हैं। इनमें न तो पार्किंग दी जा रही और न ही सेट बैक छोड़ा जा रहा है। इसी वजह से हादसे के समय लोग भवनों के अंदर की फंसकर दम तोड़ रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 15:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur Fire Accident: चमनगंज-प्रेमनगर की अवैध इमारतों का सर्वे शुरू, अग्निकांड के बाद जागे केडीए के अधिकारी #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar