Kanpur: प्राथमिक स्कूल का विलय, बच्चों संग ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, बोले- शिक्षा से वंचित हो जाएंगे बच्चे
कानपुर के बिल्हौर में विकास खंड ककवन के उटठा ग्राम पंचायत स्थित मलखरा गांव में सपा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्रामीणों, बच्चों ने बुधवार को स्कूल विलय के आदेश को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से गांव के स्कूल को बंद न करने की गुहार लगाई। सपा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष विनय यादव के नेतृत्व में प्रधान अनिरुद्ध कोरी, ग्रामीण और बच्चों ने रहे प्राथमिक स्कूल परिसर में विरोध जताया। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल बंद किए जाने से कई जरूरतमंद बच्चे दूर स्थित स्कूल में पठन-पाठन के लिए नहीं पहुंच पाएंगे। इससे गांव के बच्चे शिक्षा से वंचित होंगे। विनय यादव ने बताया कि पार्टी के निर्देश पर अब विकास खंड क्षेत्र में बंद हो रहे स्कूलों में प्रदर्शन किया जाएगा। यहां पर प्रदीप पाल, अनुराग सविता, सुनील यादव, गोलू यादव, रामबाबू, कल्लू यादव, कमल सिंह आदि रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 10, 2025, 13:35 IST
Kanpur: प्राथमिक स्कूल का विलय, बच्चों संग ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, बोले- शिक्षा से वंचित हो जाएंगे बच्चे #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar