Kanpur: जनसेवा केंद्र संचालकों से लाखों की धोखाधड़ी, पुलिस और साइबर में शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

कानपुर के महाराजपुर क्षेत्र में अलग-अलग जगह जनसेवा केंद्र चलाने वाले चार संचालकों के साथ ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के नाम पर लाखों की ठगी हुई है। पीड़ितों ने तीन महीने पहले साइबर सेल, महाराजपुर व सरेनी रायबरेली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। महाराजपुर के शिवम तिवारी, कुलगांव के अर्पित त्रिवेदी, सरसौल के कुलदीप साहू व अमित कुमार ने बताया कि सात मई 2025 को एक युवक गोविंद लोधी उनके खातों में ऑनलाइन पैसे भेजकर कैश लेने पहुंचा। पीड़ितों से क्रमशः बीस हजार, पांच हजार, पंद्रह हजार व बीस हजार नगद ले गया। बैंक ने बाद में ट्रांजेक्शन होल्ड कर दिया, जिससे पैसा खाते से नहीं निकला।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 25, 2025, 11:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: जनसेवा केंद्र संचालकों से लाखों की धोखाधड़ी, पुलिस और साइबर में शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar