Kanpur: लड़की को भगा ले गया युवक, पिता ने थाने में की शिकायत, बोले- 30 हजार रुपये लेकर गई है साथ, रिपोर्ट दर्ज

कानपुर में नरवल थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाले पीड़ित पिता ने थाने पहुंच शिकायत की है। उन्होंने बताया कि उसकी बेटी को पड़ोसी गांव बारादरी का लड़का विवेक सविता बहलाफुसला कर अपने साथ भगा ले गया है। परिजनों ने बताया कि लड़की की काफी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला सका। उन्होंने बताया कि जाते वक्त लड़की घर से तीस हजार रुपये भी अपने साथ ले गई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने नामजद एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस द्वारा लड़की की बरामदगी के लिए एक टीम लगाई गई है। नरवल थानाध्यक्ष राममूरत पटेल ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 25, 2025, 14:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: लड़की को भगा ले गया युवक, पिता ने थाने में की शिकायत, बोले- 30 हजार रुपये लेकर गई है साथ, रिपोर्ट दर्ज #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar