काशी शब्दोत्सव: अगले तीन दिन बीएचयू में होगा 2500 कला-साहित्य प्रेमियों का मेला, गीत-संगीत भी होंगे

बीएचयू के स्वतंत्रता भवन सभागार में रविवार से कला-साहित्य प्रेमियों का तीन दिवसीय (17-19 नवंबर) मेला शुरू होगा। काशी शब्दोत्सव समारोह पर 2500 युवा और प्रोफेसर विश्व के कल्याण में भारत की संस्कृति के योगदान की बात करेंगे। तीन दिन और 10 सत्रों में 20 से ज्यादा देशों के विद्वान, कला प्रेमी, संत-साहित्यकार, डॉक्टर, आयुर्वेदाचार्य, पर्यावरणविद, पौराणिक व्यक्तित्व, राजनीतिक चिंतक और आरएसएस के सदस्य अपना अनुभव साझा करेंगे। ये जानकारी बीएचयू के सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सदाशिव द्विवेदी ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्य वक्ता आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर, अयोध्या से आचार्य मिथिलेश नंदिनी शरण और अध्यक्ष कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी होंगे। कार्यक्रम संयोजक और शिक्षा सेवा चयन आयोग के सदस्य डॉ. हरेंद्र राय ने कहा कि कुल 2400 से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया है। इसके लिए छात्रों से 200 रुपये और प्रोफेसरों से 500 रुपये लिए गए हैं। डॉ. राय ने कहा कि आम तौर पर भारतीय संस्कृति पर हजारों कार्यक्रम हुए लेकिन इस बार शब्दोत्सव में कला और परंपरा के ऐसे हजारों रंग दिखेंगे कि इससे पहले नहीं दिखा होगा। यहां पर नृत्य और संगीत के सत्र भी होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 21:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




काशी शब्दोत्सव: अगले तीन दिन बीएचयू में होगा 2500 कला-साहित्य प्रेमियों का मेला, गीत-संगीत भी होंगे #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar