Bihar: रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू, वनकर्मियों के साथ एक व्यक्ति घायल

रोहतास जिले के कोचस नगर पंचायत क्षेत्र में बुधवार को अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस आया। घटना बक्सर रोड स्थित पावर हाउस के पास नदी किनारे हुई, जहाँ तेंदुआ दिखाई देने के बाद लोगों में दहशत फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। भीड़ ने तेंदुए का वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भीड़ देख घबराया तेंदुआ तेंदुआ देखे जाने की खबर पूरे इलाके में तेजी से फैल गई। काफी संख्या में लोग झुंड बनाकर तेंदुए के पीछे दौड़ने लगे, जिससे तेंदुआ घबराकर रिहायशी इलाके में घुस गया। तेंदुआ कभी खेतों की तरफ भागता तो कभी गली-मोहल्लों में दौड़ लगाने लगता। अंत में थक-हारकर तेंदुए को एक घर के मुख्य द्वार पर आराम करते हुए देखा गया, जबकि लोग शोर-शराबा कर रहे थे। वन विभाग की टीम और डीएफओ मौके पर कोचस में तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिलते हीं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। डीएफओ स्टालिन फीडल कुमार खुद वन विभाग की टीम के साथ सक्रिय हो गए और लोगों से वन विभाग को सहयोग करने की अपील की। वन विभाग ने तेंदुए का लोकेशन ट्रैक किया, ताकि उसे सुरक्षित पकड़कर या जंगल की तरफ खदेड़ा जा सके। वन विभाग अपने साथ करेंट बाड़, पिंजरा और अन्य उपकरण लेकर तेंदुए को पकड़ने में जुटा था। पढे़ं:बिहार विधानसभा अध्यक्ष बने डॉ. प्रेम कुमार किस वर्ग से हैं जानें, चुनाव से पहले क्या कहा था भागने के क्रम में लोगों के घायल होने की सूचना जानकारी के अनुसार, तेंदुए ने रोड के रहने वाले लगभग आधा दर्जन लोगों पर हमला किया। हालांकि तेंदुए के हमले में लोगों के घायल होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया गया कि भागने के क्रम में एक व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं। प्रशासन और वन विभाग ने लोगों से बाहर न निकलने और जंगली जानवरों को परेशान न करने की अपील की। वन विभाग की गिरफ्त में तेंदुआ, वनकर्मी और अन्य घायल वन विभाग की टीम ने तेंदुए को तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित रेस्क्यू किया। डीएफओ स्टालिन फीडल कुमार ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान वन विभाग का एक कर्मी और एक आम व्यक्ति घायल हुआ है, जिनकी स्थिति खतरे से बाहर है। तेंदुए को वन विभाग में लाया गया है, जहां से उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ने की प्रक्रिया जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 17:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू, वनकर्मियों के साथ एक व्यक्ति घायल #CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #SubahSamachar