Mainpuri: रोडवेज से टकराया एलपीजी टैंकर...मच गई चीखपुकार, हादसे में चार लोग घायल; चालक की हालत गंभीर
मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात सड़क किनारे खड़ी रोडवेज बस में पीछे से आ रहे एलपीजी के टैंकर ने टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित टैंकर सड़क से नीचे उतर गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल टैंकर चालक सहित सभी चार घायलों को अस्पताल भिजवाया। टैंकर में गैस न होने पर पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली। मैनपुरी डिपो की रोडवेज बस शुक्रवार रात आगरा से करीब 40 सवारियां लेकर फर्रुखाबाद जा रही थी। चालक ने सवारी उतारने के लिए बस को सीएससी भोगांव के सामने खड़ा कर दिया। इसी बीच पीछे से आ रहे इंडेन के एलपीजी के टैंकर ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस करीब 30 मीटर आगे जाकर रुकी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 10, 2025, 17:05 IST
Mainpuri: रोडवेज से टकराया एलपीजी टैंकर...मच गई चीखपुकार, हादसे में चार लोग घायल; चालक की हालत गंभीर #CityStates #Mainpuri #Agra #UpPolice #SubahSamachar