Una News: 500 प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

ऊना। थाना हरोली के तहत आते लोअर भदसाली गांव में पुलिस ने एक निजी क्लीनिक संचालक को 500 प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी की पहचान तरसेम लाल निवासी भदसाली के तौर पर हुई। बुधवार को पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग करेगी। पंडोगा चौकी की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लोअर भदसाली गांव में एक निजी क्लीनिक पर दबिश दी। जांच करने पर वहां 500 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए गए। पुलिस ने तुरंत कैप्सूल की खेप जब्त कर आरोपी को काबू किया। आरोपी कैप्सूल को नशे की आपूर्ति के मकसद से बेचता था। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि क्षेत्र की पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान छेड़े हुए हैं। इसी के तहत लोअर भदसाली में कार्रवाई की गई। आरोपी से पूछताछ जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 00:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Una News



Una News: 500 प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ व्यक्ति गिरफ्तार #UnaNews #SubahSamachar