Jhansi News: संदिग्ध हालात में घर के अंदर लटका मिला विवाहिता का शव

झांसी। प्रेमनगर के बल्लमपुर रोड स्थित महाराज सिंह नगर निवासी आरओ प्लांट संचालक सर्वेश राय की पत्नी सुमन राय (22) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोमवार दोपहर उसका शव घर के अंदर पंखे के सहारे फंदे से लटका मिला। दरवाजा खुला हुआ था। पति अपने पिता के साथ नई कार खरीदने गया था। मायके पक्ष के लोग पति एवं ससुरालजनों पर हत्या कर शव फंदे से लटकाने का आरोप लगा रहे हैं। सर्वेश राय की अप्रैल 2024 में ललितपुर के उदयपुरा गांव में सुमन से शादी हुई थी थी। सुमन के मायके वालों ने पुलिस को बताया कि सर्वेश दो लाख रुपये मांग रहा था। कुछ महीने पहले पति ने सुमन का सिर फोड़ दिया था। इसके बाद से सुमन मायके में रहने लगी। करीब 15 दिन पहले सुमन को लेने सर्वेश उदयपुरा आया था। सर्वेश ने शर्त रखी कि सुमन मोबाइल लेकर ससुराल नहीं जाएगी। सुमन यह शर्त मानकर मोबाइल मायके में छोड़कर ससुराल चली गई। रविवार को सुमन ने अपनी मां को फोन करके बताया कि सर्वेश कार लाने के लिए दो लाख रुपये लाने को कह रहा है। सुमन के पिता सियाराम ने पैसा देने पर हामी भी भर दी, लेकिन दोपहर में सुमन की मौत की सूचना आई। जब वे लोग पहुंचे तो नई कार गेट पर खड़ी थी। अंदर सुमन की लाश फंदे से लटक रही थी। बिस्तर पर उसके पांव रखे थे। यह देख परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। प्रेमनगर पुलिस ने किसी तरह समझाकर उनको शांत कराया। निरीक्षक रवि श्रीवास्तव का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की सही वजह मालूम चल सकेगी। ससुरालजनों से पूछताछ की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 23, 2025, 02:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Police suicide



Jhansi News: संदिग्ध हालात में घर के अंदर लटका मिला विवाहिता का शव #Police #Suicide #SubahSamachar