Una News: अंब स्कूल में मेधावियों का हुआ सम्मान

अंब (ऊना)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंब में मंगलवार को वार्षिक समारोह हुआ। इसमें चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए। प्रधानाचार्य तरसेम धीमान ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में लक्ष्य पठानिया, विक्रम सिंह, हसन लाल, विकल, अनमोल, अंश राणा, अभिनंदन ठाकुर, मीका जसवाल, रवि, सरिता बेगम, अंकिता, अरशद अली, कृष गोस्वामी, नितिन कुमार, कृष सूद, पूनम देवी, लवप्रीत कौर, दीक्षा ठाकुर, तनिषा कौंडल, नितिन ठाकुर, अर्पित कौंडल, सुमित सूद अभि भट्टी, कृतिका शर्मा, मेहर रानी, फलक, राधिका, सादिया, रवीना राहुल शर्मा, साबिया, प्रिया, नवजोत भाटिया, वाणी सूद को पढ़ाई व खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट विकास कश्यप, सेवा निवृत प्रधानाचार्य असीम धीमान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 00:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Una News



Una News: अंब स्कूल में मेधावियों का हुआ सम्मान #UnaNews #SubahSamachar