Varanasi: सीवर के लिए शहर के 82 वार्डों का सर्वे कर शासन को भेजें DPR, मंत्री एके शर्मा ने बैठक में कही ये बात

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने रविवार को सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने 18 वार्डों में सीवर का कार्य किए जाने के बारे में किए गए सर्वे रिपोर्ट के प्रगति के बारे में जल निगम से जानकारी मांगी। जल निगम के अभियंता ने बताया कि 18 वार्डों का सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है। स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया है। मंत्री ने कहा कि कि शेष सभी 82 वार्डों का सर्वे कर डीपीआर शासन को भेजा जाए, जिससे बचे वार्डों में भी सीवर लाइन डाले जाने का कार्य कराया जा सके। जल निगम को यह भी निर्देश दिया कि सीवर लाइन डालने का काम समय से हो। सफाई व्यवस्था का नियमित निरीक्षण करें। समन्वय स्थापित करते हुए कूड़े का उठान कराएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2025, 13:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi: सीवर के लिए शहर के 82 वार्डों का सर्वे कर शासन को भेजें DPR, मंत्री एके शर्मा ने बैठक में कही ये बात #CityStates #Varanasi #MinisterAkSharma #UpGovernment #VaranasiNews #SubahSamachar