Una News: राजनगर में खुला आम आदमी का मोहल्ला क्लीनिक
नंगल। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शुक्रवार को नंगल के मोहल्ला राजनगर में आम आदमी क्लीनिक का लोकार्पण किया। श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र में यह 9वां आम आदमी क्लीनक है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पंजाब वासियों को ऊच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। यही कारण है कि पंजाब भर में 100 आम आदमी क्लीनिक पहले खोले गए और 400 का आज लोकार्पण किया गया। मोहल्ला क्लीनिकों में अधिकतर टेस्ट और दवाइयां निशुल्क मिलेंगी। नंगल से दिल्ली हवाई अड़्डे के लिए वोल्वो बस सेवा शुरू करवा उन लोगों को बड़ी राहत दी है जो हमारे क्षेत्र के लिए अरब देशों में नौकरी करने गए हुुुुए हैं। इस मौके पर ब्लाॅक अध्यक्ष सतीश चोपड़ा, डाॅ. संजीव गौतम, प्रवीण अंसारी, राम कुमार शर्मा, नंगल ट्रक यूनियन के अध्यक्ष रोहित कालिया, मुकेश वर्मा, सिविल अस्पताल के एसएमओ डाॅ. नरेश कुमार, पीसीएस अधिकारी अमनदीप कौर, डीएसपी सतीश शर्मा, थाना प्रभारी दानिशवीर मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 00:32 IST
Una News: राजनगर में खुला आम आदमी का मोहल्ला क्लीनिक #UnaNews #SubahSamachar