तीन बेटियों को मारकर मां ने दी जान: '...तेज कुमारी मुझ पर बनाती थी दबाव', पति ने बताया उसने क्यों उठाया ये कदम

उत्तर प्रदेश के बागपत के टीकरी कस्बे की पट्टी भोजान में मां ने तीन बेटियों को मौत के घाट उतारने के बाद खुद भी जान दे दी। मामले में नई-नई बातें सामने आ रही हैं। मृतका के विकास ने बताया कि वह अनपढ़ है और टूरिस्ट बस चलाता है। उसकी पत्नी तेज कुमारी ने नेपाल से बीए की पढ़ाई कर रखी थी, जो घर में बच्चों को भी पढ़ाती रहती थी। इसी वजह से वह दिल्ली में जाकर रहने और बेटियों को बड़े स्कूल में पढ़ाने का दबाव भी बनाती रहती थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 09:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




तीन बेटियों को मारकर मां ने दी जान: '...तेज कुमारी मुझ पर बनाती थी दबाव', पति ने बताया उसने क्यों उठाया ये कदम #CityStates #Baghpat #CrimeNews #UpPolice #SubahSamachar