Bihar News: नरकटियागंज अस्पताल में हंगामा, मृत महिला को लेकर डॉक्टर-परिजन भिड़े, ओपीडी सेवा ठप

नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल शनिवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। सड़क हादसे में घायल महिला को मृत घोषित किए जाने के बाद परिजन और डॉक्टरों के बीच मारपीट हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि डॉक्टरों ने बाहरी लोगों को बुलाकर परिजनों की पिटाई कराई। यह सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में होता रहा और अस्पताल का माहौल अफरा-तफरी से भर गया। परिजनों और डॉक्टरों के बीच भिड़ंत घटना तब हुई जब पकड़ी ढाला के पास सड़क हादसे में कुंती देवी की मौत हो गई। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर संतोष कुमार ने मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद परिजन फिर महिला को लेकर अस्पताल लौटे और दावा किया कि महिला जिंदा है। डॉक्टरों ने दोबारा जांच कर उन्हें मृत घोषित किया। इससे गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों के साथ मारपीट कर दी और एक डॉक्टर का शर्ट फट गया। इसके बाद डॉक्टरों ने फोन कर अपने समर्थकों को बुला लिया और अस्पताल परिसर में परिजनों की जमकर पिटाई हुई। इसी दौरान मरीज के परिजन शमशाद आलम को पुलिस की मौजूदगी में पीटा गया जिससे वह लहूलुहान हो गए और उनका सिर फट गया। उनका इलाज चल रहा है। पढ़ें:देशभर में प्रसिद्ध है देवी बगलामुखी का सिद्धपीठ मंदिर, अष्टधातु की प्रतिमा के सामने स्थापित विशेष यंत्र डॉक्टरों ने की हड़ताल, OPD सेवा बंद घटना के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने हड़ताल की घोषणा कर दी और OPD सेवा ठप कर दी गई। अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा कि जब तक चिकित्सकों की सुरक्षा की गारंटी नहीं दी जाती, हड़ताल जारी रहेगी। पुलिस जांच में जुटी शिकारपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्षों से आवेदन लिया जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी में मारपीट होना प्रशासनिक विफलता को उजागर करता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 13:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: नरकटियागंज अस्पताल में हंगामा, मृत महिला को लेकर डॉक्टर-परिजन भिड़े, ओपीडी सेवा ठप #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BiharNews #SubahSamachar