Ambedkar Nagar News: खराब मौसम के बावजूद नववर्ष का उल्लास
अंबेडकरनगर। नववर्ष के उल्लास में रविवार को समूचा जनपद डूब गया। अत्यंत खराब मौसम के बावजूद लोग परिवार के साथ राजकीय उद्यान पहुंचे। किसी ने केक काटकर खुशियां मनाईं तो किसी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर नववर्ष की बधाई दी। परिवार के साथ पहुंचे लोगों ने सेल्फी ली और बढ़ चढ़कर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया।इससे पहले शनिवार देर शाम से ही जगह-जगह डीजे की धुन पर युवक थिरकने लगे। मध्यरात्रि होते ही युवा उल्लास से झूम उठे और 2022 को अलविदा कह दिया। रविवार को भी पूरे दिन नववर्ष का उल्लास रहा। पूरे दिन सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला जारी रहा।होटलों व रेस्टोरेंट में बड़ी संख्या में पहुंचे युवाओं ने पार्टी का आनंद लिया। इस बीच नववर्ष के मौके पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे।उधर, राजकीय उद्यान अकबरपुर में परिवार के साथ प्रीति शुक्ला, नीतू, आदिती व अमित ने खुशी जताते हुए कहा कि नववर्ष हम सभी के लिए सुख-समृद्धि लाए, यही हम सभी की दुआ है। बाद में केक काटकर एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई दी। राजकीय उद्यान में रविवार को करतोरा से पत्नी दीक्षा के साथ आए अजय ने सेल्फी लेने के बाद कहा कि इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगे। अजय ने कहा कि एक वर्ष पहले ही विवाह हुआ था। पहली बार पार्क में आए हैं। परिवार के साथ पार्क पहुंचीं क्षमा सिंह ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए अत्यंत उल्लास का है। एक तो नववर्ष का पहला दिन है उस पर से रविवार का अवकाश भी है।इनके साथ आईं प्रियंका, ऊषा, युग प्रताप सिंह व अग्रिमा सिंह ने केक काटकर खुशियां मनाईं। साथ ही सेल्फी भी ली। इनके अलावा पार्क में पहुंचे कई अन्य लोगों ने भी सेल्फी ली और उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया। राजकीय उद्यान में केदारनगर से आए छात्रों का समूह खुशी से झूम उठा। ठंड को दरकिनार करते हुए जंपिंग की और विक्ट्री का संकेत बनाकर खुशी का इजहार किया। अंबुज, प्रिंस, सुरजीत, विशाल, सनी, चंद्रशेखर, गोलू, शिखर, अमन, गौरव, अमरजीत, अभिषेक व सुधांशु ने कहा कि मौसम अत्यंत खराब है लेकिन इसका नववर्ष के स्वागत पर किसी भी प्रकार का असर नहीं है। छात्रों ने अभिषेक व चंद्रशेखर के जन्मदिन को भी इस बीच उल्लास से मनाया। केक काटा और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।अकबरपुर नगर के इल्तिफातगंज रोड निवासी डॉ. अमित कुमार पत्नी बागेश्वरी के साथ पार्क में नववर्ष की खुशियां मनाने पहुंचे थे। केक काटकर न सिर्फ एक-दूसरे को खिलाकर बधाई दी बल्कि पार्क में मौजूद अन्य लोगों को भी केक बांटा।नववर्ष पर किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध रहे। प्रमुख चौराहों के साथ-साथ पार्क में भी पुलिस कर्मियों के साथ सादी वर्दी में भी पुलिस की तैनाती की गई थी। सभी एसओ लगातार भ्रमण करते रहे। इससे पहले शनिवार देर शाम अकबरपुर नगर में पुलिस कर्मियों ने सीओ के नेतृत्व में रूट मार्च किया। लोगों से संवाद किया और मिल-जुलकर नववर्ष की खुशियां मनाने की अपील की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 23:36 IST
Ambedkar Nagar News: खराब मौसम के बावजूद नववर्ष का उल्लास #NewYear #SubahSamachar