UP: वाराणसी में डॉक्टरों की कमी नहीं...सीएमओ का दावा, विधान परिषद नियम पुनरीक्षण समिति में चर्चा
सर्किट हाउस में गुरुवार को समिति के कार्यवाहक सभापति हरिओम पांडेय की अध्यक्षता में विधान परिषद की नियम पुनरीक्षण समिति की उच्चस्तरीय बैठक हुई। इसमें सीएमओ ने बताया कि सभी सीएचसी व पीएचसी पर डॉक्टरों की पर्याप्त उपलब्धता है और जिला स्तर पर 24 डायलिसिस बेड लगातार संचालित हैं। टीबी मुक्त अभियान के तहत पीरामल ग्रुप के साथ लगातार कार्य किए जा रहे हैं। हालांकि, हकीकत सीएमओ के दावे से अलग है। शिवपुर सीएचसी पर नेत्र विशेषज्ञ पिछले तीन साल से नहीं है। सिर्फ यहीं नहीं अधिकतर सीएचसी पर नेत्र विशेषज्ञ नहीं हैं। जिले में एनेस्थेटिक, कार्डियोलॉजिस्ट लंबे समय से नहीं हैं। किसी भी सीएचसी पर रेडियोलॉजिस्ट नहीं हैं और सीएमओ ने भरी बैठक में दावा कर दिया जिले में डॉक्टरों की पर्याप्त उपलब्धता है। बैठक में सर्वप्रथम विकास प्राधिकरण से जुड़े प्रश्नों को लिया गया। प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि एचएफएल के 200 मीटर के दायरे में निर्माण की अनुमति शासन से अब अनुमोदित हो चुकी है। समिति के सदस्यों ने नगर निगम को अपने शिलान्यास/लोकार्पण कार्यक्रमों में विधान परिषद सदस्यों के नाम शामिल करने को कहा। सदस्यों ने जिला पंचायत की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार की अपेक्षा की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 21:53 IST
UP: वाराणसी में डॉक्टरों की कमी नहीं...सीएमओ का दावा, विधान परिषद नियम पुनरीक्षण समिति में चर्चा #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
