Sawan Somwar: महाकाल की तीसरी सवारी कल, बाबा देंगे चंद्रमौलेश्वर, मनमहेश और श्री शिव-तांडव स्वरूप में दर्शन

श्री महाकालेश्वर की श्रावण/भाद्रपद माह में निकलने वाली सवारी के क्रम में तृतीय सोमवार 28 जुलाई को भगवान श्री महाकालेश्वर श्री चंद्रमौलेश्वर के रूप में पालकी में, हाथी पर श्री मनमहेश के रूप में व गरूड़ रथ पर श्री शिव-तांडव रूप में विराजित होकर अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारी निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन होगा। उसके पश्चात भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा पालकी में विराजित भगवान को सलामी दी जाएगी। ये भी पढ़ें-13 दिनों मे 25 लाख श्रद्धालु पहुंचे महाकाल के दरबार, करोड़ों की आय, तीन करोड़ के लड्डू ले गए लोग उसके बाद सवारी परंपरागत मार्ग महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाडी से होती हुई रामघाट पहुंचेगी। जहांक्षिप्रा नदी के जल से भगवान का अभिषेक और पूजन-अर्चन किया जाएगा। इसके बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार से होती हुई पुन: श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी। भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी का सजीव प्रसारण श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के फेसबुक पेज पर भी किया जा रहा है। साथ ही चलित रथ में एलईडीके माध्यम से सवारी मार्ग व उज्जैन के अन्य क्षेत्रों में श्रद्धालुओं को सजीव दर्शन की व्यवस्था की गई है। ये भी पढ़ें-बाबा महाकाल में दिखा एक और शिवलिंग, सुबह 3 बजे से शुरू हुई भस्म आरती में भक्तों ने किए दर्शन सावन में लगता है भक्तों का तांता सावन का महीना भगवान शिव की आराधना के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है और उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में इन दिनों भक्तों की बड़ीभीड़ उमड़ती है। यह मंदिर सात मोक्षदायिनी नगरों में से एक उज्जैन में स्थित है।सावन के सोमवार को यहां दर्शन अत्यंत पुण्यदायक माने जाते हैं। यहां सामान्य दर्शन के लिए बुकिंग की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन भस्म आरती में शामिल होने के लिए बुकिंग अनिवार्य है। बाबा महाकाल की सवारी- फाइल फोटो बाबा महाकाल की सवारी- फाइल फोटो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 27, 2025, 14:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sawan Somwar: महाकाल की तीसरी सवारी कल, बाबा देंगे चंद्रमौलेश्वर, मनमहेश और श्री शिव-तांडव स्वरूप में दर्शन #CityStates #MadhyaPradesh #Ujjain #SubahSamachar