Shimla News: ननखड़ी के टिक्करी गांव में खेत में गुब्बारे में मिले पाकिस्तानी नोट , पुलिस जांच में जुटी

रामपुर के ननखड़ी के टिक्करी गांव में एक व्यक्ति के खेत में फटे गुब्बारे में पाकिस्तान नोट मिले। पुलिस ने इस नोट को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शाम को ग्राम पंचायत नीरथ के उप प्रधान प्रेम चौहान ने पुलिस थाना ननखड़ी को फोन से सूचना दी कि टिक्करी गांव के साथ खेत में गुब्बारो के साथ खेत में पाकिस्तानी नोट मिले है। सूचना मिलते ही पुलिस थाना ननखड़ी से टीम रवाना हो गए। मौके पर पहुंचे तो ओम प्रकाश ने बताया की वे खेतों में काम कर रहे थे तो एक फटा हुआ गुब्बारा मिला जिसमें दस रुपये का करंसी नोट था। इसकी सूचना उप-प्रधान ग्राम पंचायत नीरथ को दी। इस संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी चंद्रशेखर ने बताया कि टिक्करी गांव में खेत में पाकिस्तानी नोट मिले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 11:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shimla News: ननखड़ी के टिक्करी गांव में खेत में गुब्बारे में मिले पाकिस्तानी नोट , पुलिस जांच में जुटी #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #RampurBushahr #SubahSamachar