Kullu: देश विरोधी वीडियो चलाया, कुल्लू में एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना कुल्लू के तहत एक कश्मीरी व्यक्ति की ओर से सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी वीडियो शेयर कर भारतीय सेना और सरकार के खिलाफ एजेंडा चलाने की शिकायत दर्ज हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है। जानकारी के अनुसार देवभूमि जागरण मंच के महासचिव ने पुलिस में शिकायत दी है। इसमें कहा कि मोहम्मद फारुख नामक फेसबुक आईडी से देश विरोधी, सेना विरोधी, हिंदू विरोधी तथा प्रधानमंत्री विरोधी वीडियो शेयर करके वायरल किए गए हैं। शनिवार को देवभूमि जागरण मंच के पदाधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव चौहान से मिले और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान मंच के अध्यक्ष क्षितिज सूद व महासचिव यशपाल शर्मा ने कहा कि यह व्यक्ति रामशिला में एक दुकान करता है। कहा कि प्रशासन व पुलिस को जिलाभर में ऐसे लोगों की पहचान की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरफ भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव में देशवासी एकजुट और भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। मगर कुछ ऐसे लोग सेना का मनोबल गिराने का काम कर रहे हैं। एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने कहा कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है। मामले की जांच चल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 10, 2025, 18:05 IST
Kullu: देश विरोधी वीडियो चलाया, कुल्लू में एक आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Shimla #Kullu #AntiNationalVideoKullu #SubahSamachar